
दो मासूम बच्चियां की पानी की कुंडी में गिरने से दर्दनाक मौत





खुलासा न्यूज बीकानेर। जिले के महाजन थाना क्षेत्र के गुसाईना गांव में बुधवार शाम को उस समय हड़कंप मच गया जब जानकारी मिली कि दो बच्चियां पानी के कुंड में डूब जाने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार गुसाईन गांव में रहने वाले भोलूराम पुत्र गोपालाराम के घर में पानी की कुंडी बनी हुई है जिस पर घर की दो मासूम बच्चियां खेल रहे थी जिनमें रुचिका उम्र 3 साल, अशिमा उम्र 4 वर्ष थी। बताया जा रहा है पानी के कुंडी पर लोहे का पतरा लगा हुआ था जिस पर एक बच्ची की पैर आ जाने से वह कुंडी में गिर गई उसको देखने दूसरी बच्ची कुंडी देखी तो वह भी कुंडी में गिर गई। हादसे के समय दोनों बच्चियों के पिता घर पर नहीं थी और मां घर के काम में व्यस्त थे। जब शाम को दोनों बच्चियां नहीं दिखी तो इधर-उधर देखा कही पर नहीं दिखी तो आखिर में पानी की कुंडी में देखा तो दोनों के शव पानी में तैर रहे थे जिससे घर में कोहराम मच गया। घटना की जानकारी महाजन पुलिस को देने पर पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन परिवार जनों ने कोई पुलिस कार्यवाही करने से मना कर दिया। इस पर परिवार ने दोनों बच्चियों का दांह संस्कार कर दिया है।


