पायलट को CM नहीं बनाया तो राहुल गांधी को घुसने नहीं देंगे, बैंसला ने दी चेतावनी

पायलट को CM नहीं बनाया तो राहुल गांधी को घुसने नहीं देंगे, बैंसला ने दी चेतावनी

कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के बेटे और गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के अध्यक्ष विजय बैंसला ने एक बार फिर राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को रोकने की चेतावनी दी। उन्होंने कहा- हमने वोट MLA बनने के लिए नहीं, CM बनने के लिए दिया था। कहा- सचिन पायलट को मुख्यमंत्री नहीं बनाकर आप युवाओं की उम्मीदों पर पानी फेर रहे हैं। बैंसला दौसा में मीडिया से बातचीत कर रहे थे।

पीपलखेड़ा स्थित एक होटल में गुर्जर समाज के लोगों से चर्चा करने के बाद बैंसला ने कहा साल 2019 और 2020 का समझौता सरकार के पास पैंडिंग पड़ा हुआ है, जिसे राज्य सरकार नहीं कर रही है।

अब सरकार का टॉप शॉट तो राहुल गांधी ही हैं, ऐसे भी सरकार ने हमारा काम नहीं किया तो हम उनका रास्ता रोकेंगे। मैं पीपलखेड़ा-पाटोली से राहुल गांधी से एक सवाल पूछना चाहता हूं कि आप कब एक गुर्जर को राजस्थान का मुख्यमंत्री बनाएंगे।

अब पायलट को सीएम बनाने का समय आ गया है और यदि नहीं बनाना चाहते तो सीधा-सीधा कह दीजिए नहीं बना रहे। उन्होंने कहा- हमें 4 साल हो गए इंतजार करते हुए कि कब गुर्जर सीएम बनेगा। 8 विधायक है, हमें राजस्थान में गुर्जर सीएम देखना है। मेरे इस सवाल का जवाब आप लेकर आए तो ही राजस्थान में एंट्री करें नहीं तो न करें। इस जवाब के साथ साल 2019 व 2020 के समझौते का जवाब लेकर आएंगे तभी आप आ सकते हैं नहीं तो खुलकर विरोध होगा।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |