
कुई ढहने से मजदूर की दर्दनाक मौत






बीकानेर। बारिश के दिनों में जमीन की मिट्टी कमजोर हो जाती है इस दौरान कुंई और खुदना खतरनाक हो सकता है। लेकिन फिर भी लोग लापरवाही करते है। ऐसा ही मामला शहर के नयाशहर थाने के भैरु कुटिया के पास की है जहां पर मजदूर द्वारा कुंई की खुदाई कर रहा था तभी अचानक कुई के कोई पशु आ जाने से जमीन ढह गई जिससे अंदर खुदाई कर रहा मजदूर दब गया जिससे उसकी मौत हो गई। जहां सूचना पर नयाशहर पुलिस मौके पर पहुंची और मजदूर को ट्रोमा सेंटर लेकर पहुंची, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक रामेश्वरलाल है। रामेश्वरलाल अपने पुत्र के साथ कुई खोद रहा था। इस दौरान पुत्र किसी काम से कुई से दूर गया हुआ था। इस दौर पशु आ जाने से कुई की मिट्टी धंस गई। मिट्टी के नीचे दबने से रामेश्वरलाल की मौत हो गई।


