
डिगगी में डूबने से बालिका की दर्दनाक मौत






बीकानेर। बालिका के डिग्गी में डूब जाने से मौत हो जाने की खबर सामने आई इस संबंध में मृतका के चाचा पप्पुराम ने कोलायत थाने में मर्ग दर्ज करवाई है। घटना 24 मार्च को झंझु की है। प्रार्थी ने बताया कि उसकी 12 वर्षीय भतीजे खेत में बनी डिगगी में गिर गई। डिग्गी में गिरने के चलते वह डूब गई और उसकी मौत हो गई । पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरु की।


