[t4b-ticker]

गायों के बाड़े में करंट आने से युवक की दर्दनाक मौत

बीकानेर। नयाशहर पुलिस थाना क्षेत्र में करंट लगने से 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक ललानी व्यासों का चौक निवासी बुलाकीदास कल्ला पुत्र घनश्याम दास कल्ला उम्र 55 वर्ष है। जानकारी के अनुसार बुलाकीदास कल्ला करमीसर रोड स्थित गायों के बाड़े आया था, जहां करंट लगने से उसकी मौत हो गई। शव को पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।

Join Whatsapp