Gold Silver

करंट की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत

बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़ में एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई। मामला आडसर का है, जहां प्रताप बस्ती निवासी शाहरुख नए बन रहे मकान में काम कर रहा था। उसे मकान की ईंटों पर पानी डालने यानी तराई करने का काम दिया गया था। इसके लिए पानी का प्रेशर बनाना था। जिसके लिए मशीन शुरू की गई। मशीन के आसपास तार खुले थे, जिससे वो करंट की चपेट में आ गया। वो बेहोश होकर जमीन पर गिर गया। आसपास काम कर रहे मजदूरों ने उसे संभाला। करंट बंद करके उसे वहां से उठाया और सरकारी अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजनों को सूचना दी गई। मृतक शाहरुख के परिजनों को पोस्टमार्टम के बाद शव सौंपा जाएगा। इस मामले में निर्माणाधीन मकान का जायजा लिया जाएगा कि किस स्तर पर लापरवाही हुई है। फिलहाल पुलिस में किसी तरह का मामला दर्ज नहीं हुआ है।

Join Whatsapp 26