[t4b-ticker]

ट्रेन की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत

बीकानेर। शनिवार सुबह एक जने की ट्रेन से कटने से मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार  नापासर जीआरपी पुलिस द्वारा सूचना मिली के नापासर रेलवे स्टेशन से डूंगरगढ़ जाने वाले रूट पर सीसी सड़क के सामने रेलवे लाइन पर एक व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई इसकी जानकारी पर बीकानेर से खिदमतगार खादिम के शोएब भाई ,हाजी नसीम ,और असहाय सेवा संस्थान के राजकुमार खडगावत. मो.जुनैद खान अपनी एम्बुलेंस लेके मौके पर पहुंचे और स्व को पुलिस अधिकारियों की निगरानी में एम्बुलेंस में डाल के पी बी एम के ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया वहा डॉक्टरी मुआइना करवाके इसको मोर्चरी में शिफ्ट करवाया । इसमे सहयोग असहाय सेवा संस्थान के ,ताहिर हुसैन,अब्दुल सत्तार रमजान भाई आदि मौजूद रहे।।
पुलिस द्वारा इसकी शिनाख्त कर्ली गई है ये मर्त व्यक्ति नेपाल का रहने वाला बताया जा रहा है इसका नाम द्वारिका प्रसाद उपाध्याय s/o हरी प्रसाद उपाध्याय है यह नेपाल निवासी है जिला केलाली गा, वि, स, सुगरखाल बताया जा रहा है।

May be an image of text

Join Whatsapp