
ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत





बीकानेर। शहर के गंगाशहर थाना इलाके में ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई है। जानकारी मिली है कि घड़सीसर रेल फाटक के पास बीकानेर- दादर ट्रेन की चपेट में एक युवक आ गया। जिसका शरीर तीन भागों में अलग अलग हो गया। इसकी सूचना मिलने के बाद खिदतकार खादिम कमेटी के सदस्य मौके पर पहुंचे और शव को एम्बूलेंस में लेकर पीबीएम पहुंचे। जहां शव को मोर्चरी में रखवाया गया है। अभी तक युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। फिलहाल पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि युवक ने आत्महत्या की है या रेलवे ट्रेक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आ गया।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |