
सीढियों से गिरने से बच्चे की दर्दनाक मौत






सीढियों से गिरने से बच्चे की दर्दनाक मौत
बीकानेर। जिले के छत्तरगढ़ थाना इलाके में एक मासूम की घर में बनी सीढियों से गिरने से उसकी मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार छत्तरगढ़ सखी मोहम्मद पुत्र सीणे खा ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि मेरा पुत्र मुक्कदर खां पुत्र सखी मोहम्मद उम्र 8 वषी निवासी लाखनसर जो घर में खेलते समय अचानक सीढियों से नीचे गिर गया। उसको तुरंत पीबीएम में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।


