बीकानेर: सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक मिलेगी यह सुविधा, शुरू हुई यह क्लिनिक

बीकानेर: सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक मिलेगी यह सुविधा, शुरू हुई यह क्लिनिक

बीकानेर: सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक मिलेगी यह सुविधा, शुरू हुई यह क्लिनिक

बीकानेर। सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक में दर्द निवारक क्लिनिक शुरू की गई है। एसएसबी अधीक्षक डॉ. सोनाली धवन ने बताया कि पेन मैनेजमेंट सेवाओं के अंतर्गत प्रत्येक सोमवार को एसएसबी ओपीडी के कमरा नंबर 1 में डॉ. यूनुस खिलजी पेन क्लिनिक का संचालन करेंगे। इसके अतिरिक्त प्रत्येक बुधवार को इंटरवेंशनल पेन ऑपरेशन डे रखा गया है। डॉ. यूनुस खिलजी ने हाल ही में लंदन से एडवांस पेन मैनेजमेंट एवं न्यूरो मॉड्यूलेशन में फैलोशिप हासिल की है। ये डिग्री हासिल करने वाले डॉ. खिलजी राजस्थान के प्रथम व्यक्ति हैं। उन्होंने बताया की स्लिप डिस्क, जोड़ो के दर्द से पीड़ित रोगी, ट्राइजेमिनल न्यूरालजिया, साईटिका सहित अन्य नर्व पेनएवं कैंसर रोग से होने वाले दर्द से पीड़ित रोगी लाभ प्राप्त कर सकते है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |