पहले से शादीशुदा फिर करवा दी शादी

पहले से शादीशुदा फिर करवा दी शादी

बीकानेर। गंगाशहर पुलिस थाना क्षेत्र में शादी करवाने के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। जहां शादीशुदा लड़की की शादी एक युवक से करवा दी और गहने व रुपए भी हड़प लिए। अब परिवादी ने एक ही परिवार के दो युवतियों व एक महिला सहित चार जनों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई सुरेश कुमार को सौंपी है। परिवादी सुजानदेसर निवासी प्रकाश गहलोत पुत्र रामलाल माली ने बताया कि रामदेव जी मंदिर रोड नमक फैक्ट्री के सामने वाली गली सुजानेदसर निवासी गीता उर्फ पुजा पुत्री राममुर्ती, राममुर्ती पुत्र मोहनलाल, श्यामा देवी पत्नी राममुर्ती, नीता पुत्री राममुर्ती ने युवक के साथ धोखाधड़ी कर पहले से शादीशुदा युवती से उसकी शादी करवा दी और शादी के बाद गहने व रुपए हड़प लिए। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 420, 406, 495, 384, 120 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

Join Whatsapp 26