पहले भगा ले गया लड़की को, फिर फोटो खींचकर किया ब्लैकमेल

पहले भगा ले गया लड़की को, फिर फोटो खींचकर किया ब्लैकमेल

बीकानेर। नयाशहर पुलिस थाना क्षेत्र स्थित गोपेश्वर बस्ती निवसी बसंत सेवग पर लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगा है। लड़की के परिजनों ने पुलिस को रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया कि गोपेश्वर बस्ती निवासी बंसत सेवग लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले गया व लड़की की फोटोग्राफस खींचकर उसको बदनाम करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करता है। इस काम में गोपेश्वर बस्ती निवासी सुभम सेवग, शशीदेवी, अशोक कुमार व मुंधड़ा सेवगों का चौक निवासी सोनू, कुमारी तपस्या उर्फ तनु ने मिलकर आरोपी बंसत सेवग का सहयोग किया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा ३६३, ३५४, ३५४, ३५४, आईपीसी ७/८ पोक्सो एक्ट तहत मामला दर्ज कर लिया है।

Join Whatsapp 26