पहला नि:शुल्क कॅरिअर काउंसलिंग सेन्टर की शुरूआत बीपीएस में। - Khulasa Online पहला नि:शुल्क कॅरिअर काउंसलिंग सेन्टर की शुरूआत बीपीएस में। - Khulasa Online

पहला नि:शुल्क कॅरिअर काउंसलिंग सेन्टर की शुरूआत बीपीएस में।

बीकानेर । रविवार का दिन बीकानेर के लिए विशेष रहने वाला है, इस दिन बीकानेर के पहले नि:शुल्क ‘स्टूडेंट् एडवाइजरी ब्यूराÓे (सब) का उद्घाटन राज्य के उच्च शिक्षा राज्य मंत्री भंवरसिंह भाटी करेंगे। यह जानकारी बीपीएस सोसायटी के चैयरमेन डॉ. अजय कुमार गुप्ता एवं सब के डायरेक्टर डॉ. चन्द्रशेखर श्रीमाली ने स्थानीय करणी नगर स्थित बीकानेर पब्लिक स्कूल के सभागार में गुरूवार को आयोजित प्रेस कांफ्रेस में दी। बीपीएस के चैयरमेन डॉ. गुप्ता ने बताया कि बीपीएस सोसायटी द्वारा सामाजिक सरोकार व छात्र हितों के मद्देनजर इस नि:शुल्क कॅरिअर मार्गदर्शन सेंटर ‘स्टूडेंट्स एडवाइजरी ब्यूरोÓ (सब) का शुभांरभ करणी नगर स्थित बीकानेर पब्लिक स्कूल के परिसर में किया जा रहा हैं। उन्होंने बताया कि इस सब सेंटर के माध्यम से बीकानेर का कोई भी विद्यार्थी अपन कॅरिअर संबंधित मार्गदर्शन नि:शुल्क प्राप्त कर सकता है। डॉ. गुप्ता ने बताया कि यह बीकानेर का पहला निजी स्तर का फ्री कॅरिअर काउंसलिंग सेंटर होगा जो ‘सब, सबके लिएÓ थीम पर आधारित होगा। उन्होंने बताया कि इस सेंटर को शुरू करने का उद्वेश्य केवल मात्र बीकानेर के विद्यार्थियों को वर्तमान समय में आवश्यक मार्गदर्शन देकर अपने जीवन को सफल बनाना है और इस पुनीत कार्य को करने के लिए कॅरिअर काउन्सलर डॉ. चन्द्रशेखर श्रीमाली हमारे साथ है जो कि इस सेंटर के डायरेक्टर है। सब के डायरेक्टर डॉ. चन्द्रशेखर श्रीमाली ने बताया कि सब के अन्र्तगर्त वर्ष पर्यन्त गतिविधिया संचालित की जाऐगी, जिसके अंतर्गत राष्टर््ीय व अंर्तराष्टर््ीय स्तर के प्रसिद्व अनेकानेक शिक्षाविदों एवं विदवानों द्वारा समय-समय पर कॅरिअर गाइडेंस दी जाएगी। सब द्वारा कॅरिअर गाइडेंस के साथ-साथ सरकारी व गैर सरकारी स्कॉलरशिप, लेटेस्ट कोर्स इंफोरमेंशन, जॉब फेअर, महाविद्यालय चयन इत्यादि छात्र हितों की जानकारी विद्यार्थी को उपलब्ध कराई जाएगी। डॉ. श्रीमाली ने बताया कि सब का उद्घाटन रविवार को सुबह 11 बजे किया जाएगा। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा राज्य मंत्री भंवरसिंह भाटी तथा विशिष्ट अतिथि प्रशिक्षु आईएएस अभिषेक सुराणा होंगे। इस अवसर पर विख्यात कॅरिअर काउन्सलर एवं राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर के स्टूडेंट्स एडवाजरी ब्यूरो के निदेशक डॉ. दीपक सक्सेना कीन नोट स्पीकर के रूप में उपस्थित होकर कॅरिअर गाइडेंस की जानकारी देंगे।पत्रकार वार्ता में स्कूल प्रिसिंपल श्रीमती शिल्पी खत्री ने बताया कि स्कूल के लिए यह सुनहरा अवसर है कि बीकानेर का पहला नि:शुल्क कॅरिअर मार्गदर्शन सेंटर बीपीएस में खुलने जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह वर्तमान समय के मांग भी है कि बच्चों को उचित मार्गदर्शन मिले, इस दृष्टिकोण से यह सेंटर विद्यार्थीयों के लिए मील का पत्थर साबित होगा।पत्रकार वार्ता में उपस्थित प्राइवेट स्कूल के राज्यस्तरीय संगठन पैपा के प्रदेश समन्वयक गिरिराज खैरीवाल ने ‘सबÓ को पैपा की तरफ से पूरा सपोर्ट करने की घोषणा करते हुए कहा कि ‘सबÓ जैसे इनीशिएटिव से कक्षा दसवीं व बारहवीें के बाद विषय चयन व कोर्स चयन के साथ-साथ अन्य प्रकार के लाभ भी स्टूडेंट्स को मिल सकेंगे। खैरीवाल ने बीपीएस सोसाइटी के चैयरमेन डॉ. अजय कुमार गुप्ता व सब के डायरेक्टर डॉ. चन्द्रशेखर श्रीमाली का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप दोनों की यह पहल बीकानेर के लिए मील का पत्थर साबित होगा और बीकानेर के सभी स्टूडेंट्स इससे लगातार लाभान्वित होते रहेंगे।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26