Gold Silver

पदमाकुमारी का निधन शहरवासियों के लिये आघात

बीकानेर। बीकानेर पंचायत समिति प्रधान राधा देवी सिहाग ने बीकानेर पूर्व विधायक सिद्दी कुमारी की माताजी पद्मा देवी के निधन पर शोक व्यक्त किया। प्रधान राधा देवी व पंजाबी महासभा के अध्यक्ष नरेश चुग और महासचिव सुभाष भोला ने जूनागढ़ जाकर विधायक सिद्दी कुमारी सहित पूरे बीकानेर राजपरिवार के सदस्यों से मिलकर उन्हे ढांढस बढ़ाया। इस मौके पर अध्यक्ष नरेश चुग ने कहा कि पदमाकुमारी के असमय देवलोक गमन ने बीकानेरवासियों को आघात पहुंचाया। महासचिव सुभाष भोला ने कहा कि इस समय समस्त बीकानेरवासी उन्हें स्मरण करते हुए गहरे दुख का अनुभव कर रहे हैं । काल के क्रूर हाथों ने उन्हें हम सबसे छीन लिया।

Join Whatsapp 26