Gold Silver

जेल में बाहर से फेंका पैकेट, जांच की तो मिले मोबाइल

श्रीगंगानगर। जिले की सूरतगढ़ सब जेल में मोबाइल पहुंचाने की साजिश शुक्रवार को नाकाम हो गई। अज्ञात ने जेल के एक तरफ की दीवार के ऊपर से एक पैकेट जेल कैंपस में फेंका जिसे सुरक्षा गार्ड ने देख लिया। उसने इसे कब्जे में लिया और जेल इंचार्ज नवनीत सिंह घोटिया को सूचना दी। घोटिया ने पैकेट खोलकर देखा तो इसमें एक मोबाइल, चार्जर और तंबाकू तथा ऐसी ही कुछ अन्य चीजें मिलीं। उन्होंने मामले की जानकारी ऑफिसर्स को दी। मोबाइल और अन्य सामान थाने भिजवाकर मामला दर्ज करवाने के लिए परिवाद दिया।
जेल में पहले भी मिल चुका है पैकेट
जेल में जनवरी की शुरुआत में भी एक पैकेट मिल चुका है। उस समय जेल एडमिनिस्ट्रेशन ने बिना पैकेट खोले पुलिस कोसूचना दी और मामला दर्ज करवा दिया था। पैकेट में क्या मिला, इस बारे में कोई बड़ी जानकारी तब नहीं मिल पाई थी। सबजेल के इंचार्ज घोटिया ने बताया कि अब मिले पैकेट में मोबाइल और चार्जर के अलावा जर्दा, चूना और तंबाकू रखा है। उन्होंने बताया कि जेल में पहले दो तीन बार इस तरह से पैकेट फेंके जा चुके हैं शुक्रवार को जेल के सुरक्षा गार्ड को सुरक्षा के लिएविशेष डायरेक्शन के कारण उन्होंने इस पर ध्यान रखा और मामला पकड़ में आया। उन्होंने बताया कि जेल कैंपस में कैमरेनहीं होने के कारण आरोपी का पता नहीं लग पाया है।
जेल में मिले थे नौ मोबाइल
जेल कैंपस में जनवरी में ही नौ मोबाइल मिल चुके हैं। ये सभी की पैड मोबाइल थे तथा इन्हें मिट्‌टी में दबाकर अथवा छुपा कर रखा गया था। जेल में तलाशी के दौरान ये मोबाइल मिले थे। पिछले दिनों जेल में बंदियों के बीच झगड़ा भी चर्चा का कारण रहा था।

Join Whatsapp 26