पचीसिया ने कहा कल्ला साहब औद्योगिक विकास में ये आ रही है अड़चने - Khulasa Online

पचीसिया ने कहा कल्ला साहब औद्योगिक विकास में ये आ रही है अड़चने

खुलासा न्यूज़ ,बीकानेर| जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बीकानेर के औद्योगिक व व्यापारिक क्षेत्रों के समक्ष आ रही विभागीय समस्याओं से अवगत करवाते हुए बताया कि आपके मंत्रालय द्वारा 550 करोड़ के बजट में रानीबाजार औद्योगिक क्षेत्र व करणी औद्योगिक क्षेत्र की पानी की समस्या के निपटान के लिए शामिल किया गया है जिसके लिए हम आपका साधुवाद करते हैं और आशा भी करते हैं कि औद्योगिक क्षेत्रों में आ रही पानी समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निपटान किया जाए क्योंकि ओधोगिक क्षेत्र की इकाइयां तथा आस पास की रिहायशी कोलोनियों के लिए जलापूर्ति एक ही पानी की टंकी से की जा रही है, जिससे ओधोगिक इकाइयों में जलापूर्ति प्रयाप्त मात्रा में नही होती है | और करनी औद्योगिक क्षेत्र में रिको द्वारा दी जा रही पीने के पानी की सप्लाई में फ्लोराइड ज्यादा होने से पानी पीने योग्य नहीं है इसके लिए जलदाय विभाग से अलग से पीने के पानी की पाइप लाइन प्राथमिकता के आधार पर डलवाई जाए | साथ ही अध्यक्ष पचीसिया ने डॉ. बी.डी. कल्ला को उद्योग मंत्री राजस्थान सरकार से वार्ता कर रिको से सम्बन्धित आ रही समस्याओं के निपटान करवाने के बारे में चर्चा करते हुए बताया कि वर्तमान में कोरोना महामारी के समय जहां सभी उद्योग मंथर गति से चल रहे हैं और दूसरी तरफ रिको लिमिटेड द्वारा सर्विस चार्ज में 10 प्रतिशत की वृद्धि कर उद्योगों के अस्तित्व पर ख़तरा पैदा कर दिया है साथ ही रिको लिमिटेड द्वारा सर्विस चार्ज अदायगी में जारी छूट की स्कीम जो कि 30 जून 2021 को समाप्त हुई थी की तिथि को आगामी मार्च 2022 तक आगे बढाया जाए ताकि उद्योगों को राहत मिल सके |

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26