पातालतोड़ कुएं पर तोडफ़ोड़ का आरोप



महाजन । अरजनसर कस्बे में ग्राम पंचायत की ओर से बनवाए गए पाताल तोड़ कुएं की तोडफ़ोड़ करने के आरोप में कस्बे के ही दो नामजद व पांच-सात अन्य लोगों के खिलाफ सरपंच ने मामला दर्ज करवाया है। हैड कांस्टेबल पप्पूलाल बिश्नोई ने बताया कि अरजनसर सरपंच मघाराम मारोठिया ने दर्ज रिपोर्ट में अरजनसर के ही विनोद कुमार व भवानी जस्सू सहित पांच-सात अन्य लोगों के खिलाफ सरकारी जगह में ग्राम पंचायत की ओर से बनाये गए पाताल तोड़ कुएं की तोडफ़ोड़ करने का आरोप लगाया है। आरोपियों ने पाताल तोड़ कुएं को जानबुझकर क्षतिग्रस्त कर दिया है। जिससे कभी भी जानलेवा हादसा हो सकता है। तोडऩे के बाद कुएं में बच्चे व पशु के गिरने की आशंका गहरा गई है




