Gold Silver

पारीक प्रीमियर लीग-३ में प्रथम क्वार्टर फाइनल में ब्रदर्स इलवन रही विजय

बीकानेर। आल इंडिया पारीक महासभा के नेतृत्व में आयोजित पारीक प्रीमियर लीग-३ में रविवार के दिन तीन मैच खेले गए। महासभा के यूथविंग के प्रदेश महामंत्री राजू पारीक ने बताया कि पहला मैच जोधाणा रॉयल्स ओर नागौर बुल्स के बीच खेला गया। जिसमें जोधाणा रॉयल्स नेे पहले बल्लेबाजी करते हुए १५ ओवर में १२८ रन बनाए। वही नागौर बुल्स मैं जवाबी बल्लेबाजी में ८० रन पर ही ऑल आउट हो गई। दूसरा मैच पारीक इलवन गोगासर व सरदारशहर सुपर किंग्स के बीच खेला गया। पारीक इलवन गोगासर ने ६५ रन बनाए वही सरदार शहर सुपर किंग्स ने वापसी बल्लेबाजी करते हुए १० ओवर में ही ६६ रन बनाकर विजयश्री हासिल की। टूर्नामेंट का पहला क्वार्टर फाइनल रॉयल चैलेंजर भीलवाड़ा व ब्रदर्स इलेवन के बीच खेला गया। रॉयल चैलेंजर भीलवाड़ा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ७९ रनों लक्ष्य दिया। ब्रदर्स इलेवन मात्र ९ ओवर मैं ही ८२ रन बनाकर विजय हासिल की मैन ऑफ द मैच आशीष पारीक रहे जिन्होंने २२ गेंदों में २३ रन बनाये।
मुख्य अतिथि बीछवाल थानाधिकारी मनोज शर्मा व महिला थानाधिकारी मनोज माचरा, चंचल पारीक, मुकुल पारीक, प्रशांत पारीक, विजय तिवाडी, राजकुमार पारीक, नवल पारीक, घनश्याम तिवारी आदि समाज के गणमान्य जन मौजूद थे।

Join Whatsapp 26