
पारीक प्रीमियर लीग-3 दूसरे दिन ब्रदर्स इलेवन ने दर्ज की शानदार जीत
















बीकानेर। आल इंडिया पारीक महासभा के नेतृत्व में बीकानेर में पहली बार हो रही क्रिकेट प्रयियोगिता में दूसरे दिन तीन मैच खेले गए। महासभा के यूथविंग के प्रदेश महामंत्री राजू पारीक ने बताया कि शुक्रवार को पहला मैच स्टार इलेवन नोखा ओ टोंक पारीक योद्धा के बीच खेला गया। जिसमें टोंक पारीक योद्धा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 88 रन बनाए। वही स्टार इलेवन नोखा ने जवाबी बल्लेबाजी में 90 रन बनाकर विजयश्री हासिल की। मैन ऑफ द मैच सुरेश पारीक रहे जिन्होंने 10 गेंदों में 26 रन बनाए। दूसरा मैच सरदारशहर सुपर किंग्स सूरत व सालासर इलेवन नागौर के बीच खेला गया। सरदारशहर सुपर किंग्स सूरत ने पहले बल्ले बाजी की जिसमे उन्होंने 175 रन बनाए वही सालासर इलेवन 104 रन ही बना पाई। तीसरा मैच ब्रदर्स इलेवन ओर मुम्बई पैंथर्स के बीच खेला गया। जिसमे ब्रदर्स इलेवन 49 रनों से जीत हासिल की। मैच के मैन ऑफ द मैच हर्षित पारीक रहे जिन्होंने 39 गेंदों में 64 रन बनाए और 3 विकिट भी लिए। मुख्य अतिथि आयकर अधिकारी प्रदीप पारीक, नित्यानन्द पारीक, आशा पारीक, नटवर पारीक, अनादि पारीक, लखन पारीक, रामरतन व्यास एवम सामज के अन्य गणमान्यजन उपस्थित थे।


