Gold Silver

पारीक प्रीमियर लीग-3 अंकित ने जड़ा टूर्नामेंट का पहला शतक

बीकानेर। आल इंडिया पारीक महासभा के नेतृत्व में आयोजित पारीक प्रीमियर लीग-3 में सोमवार के दिन तीन मैच खेले गए। महासभा के यूथविंग के प्रदेश महामंत्री राजू पारीक ने बताया कि पहला मैच घूमर टी कन्या खेड़ा रॉयल ओर भूर्तिया बुल्स के बीच खेला गया। जिसमें घूमर टी कन्या खेड़ा रॉयल नेे पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 90 रन बनाए। वही भूर्तिया बुल्स मैं जवाबी बल्लेबाजी में 91 रन बनाकर जीत दर्ज की। दूसरा मैच कोलकाता टाइगर्स व जोधपुर पारीक क्लब के बीच खेला गया। कोलकाता टीजर्स ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 219 रनों के लक्ष्य दिया वही जोधपुर पारीक क्लब 57 रन ही बना पाई। मैन ऑफ द मैच अंकित पारीक रहे जिन्होंने 47 गेंदों में 126 रन बनाए। तीसरा मैच जोधाणा रॉयल जोधपुर व रॉयल वॉरियर्स दिल्ली के बीच खेला गया। जोधाणा रॉयल्स जोधपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 101 रनों लक्ष्य दिया। वही रॉयल वॉरियर्स दिल्ली मात्र 77 रन ही बना पाई। मुख्य अतिथि ऊर्जा मंत्री बी.डी.कल्ला, अनिल कल्ला थे। मैच के दौरान यश पारीक, धर्मेश पारीक, ऋतुराज पारीक, निरंजन पारीक, विनीत पारीक आदि समाज के गणमान्यजन मौजूद थे।

Join Whatsapp 26