पांच लाख रुपए सहित तीन गिरफ्तार

पांच लाख रुपए सहित तीन गिरफ्तार

श्रीबिजयनगर। पुलिस ने गुरुवार को पांच लाख रुपए सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया। यह राशि कहां से लाई गई इसके बारे में आरोपी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। इस पर इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने आरोपियों को अनूपगढ़ की ओर जाते समय गिरफ्तार किया। उनसे राशि और जीप जब्त कर लिए गए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने इस मामले में हनुमानगढ़ जिले के पीलीबंगा क्षेत्र के तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बुधवार रात करीब आठ बजे से ग्यारह बजे के बीच नाकाबंदी कर रखी थी। इसी दौरान अनूपगढ़ की जाते हुए जीप नजर आई। जीप को रोककर इसकी तलाशी ली गई तो इसमें तीन लोगों के पास पांच लाख रुपए के पांच-पांच सौ रुपए के नोट बरामद हुए। आरोपी पीलीबंगा क्षेत्र के गांव 18 एसएचपीडी निवासी राकेश कुमार और अंकित तथा मानकथेड़ी निवासी रणजीत उर्फ जीतू को गिरफ्तार किया गया है। उनसे बरामद राशि के बारे में पूछताछ पर वे संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। इस पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |