पाकिस्तीनी घुसपैठियें ने किये चौंकाने वाले खुलासे

पाकिस्तीनी घुसपैठियें ने किये चौंकाने वाले खुलासे

बीकानेर। बॉर्डर के अनूपगढ सैक्टर में पकड़े गये पाकिस्तानी घुसपैठिये किशोर ने बीएसएफ और पुलिस की पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे किये है। सूत्रों के अनुसार पाक का किशोर घुसपैठिया बीएसएफ की 104 वीं बटालियन अनूपगढ़ क्षेत्राधिकार में पकड़ा गया। हालांकि किशोर घुसपैठिया किस स्थान से भारत में घुसा, यह अभी तस्दीक किया जा रहा है। पाकिस्तान के बहावलनगर जिला के थाना बख्तयार खां क्षेत्र के चक 96 निवासी फरहान खा (15) पुत्र नूरेखा 13 नवम्बर को भारत पाक सीमा स्थित गांव 22 एमडी में मिला था। अज्ञात किशोर के क्षेत्र में आने पर ग्रामीणों को संदेह हुआ, तब बीएसएफ अधिकारियों को सूचना दी गई। बीएसएफ अधिकारियों ने खेत में छुपे फरहान को ले जाकर दो दिन पूछताछ की तथा शुक्रवार को पुलिस को सौंप दिया। फरहान ने पूछताछ में बताया कि वह आठवीं तक पढ़ा है। उसने मौलवी का नाम भी बताया। कहा कि सेना के एक अधिकारी ने उसे भारत जाने के लिए उकसाया तथा कश्मीर को आजाद कराने के लिए पाकिस्तान के लिए कार्य करने के लिए दुष्प्रेरित किया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |