
पीएम मोदी के दौरे को लेकर खुफिया तंत्र हाइअलर्ट,एसपीजी की टीम पहुंची






चप्पे-चप्पे पर रहेगी पुलिस तैनात,बड़ी संख्या में तैनात होगा जाप्ता,
बीकानेर। लोकसभा चुनावों में बीकानेर ससंदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी एवं केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के समर्थन में तीन को यहां सादुल क्लब मैदान में आयोजित होने जा रही पीएम मोदी की चुनावी सभा को लेकर खुफियातंत्र को हाइअलर्ट कर दिया गया है। सभा के लिए सुरक्षा बंदोबश्तों का जायजा लेने एसपीजी की टीम बीकानेर पहुंच गई है। टीम के अधिकारियों ने मंगलवार को रै ंज पुलिस महानिरीक्षक डॉ.बीएल मीणा और पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा के साथ सभा स्थल पर सुरक्षा बंदोबश्तों को लेकर मिटिंग की। जानकारी के अनुसार सुरक्षा बंदोबतों के लिहाज से पीमए मोदी के सभा स्थल को एसपीजी गुरूवार को अपने कब्जे में ले लेगी,इसके अलावा पीएम मोदी के आगमन रूट का मुआयना भी किया जा रहा है। सभा स्थल पर डोम बनाने का काम बुधवार तक शुरू हो जायेगा। जानकारी के अनुसार उच्च स्तर के पुलिस अधिकारी सभा स्थल सहित अन्य स्थानों पर कानून व्यवस्था का जायजा लेने के लिये बुधवार तक बीकानेर पहुंच जायेगें। खबर है कि पीएम मोदी की चुनावी सभा में करीब एक लाख लोग शामिल होने का दावा किया जा रहा है। कानून व्यवस्था व यातायात संभालने के लिहाज से शहर में कई जगह पार्किग व्यवस्था के इ ंतजाम किए गए है। वहंी शहर में यातायात प्रभावित नहीं हो इसके लिए 25 पॉइंट स्थापित किए जाएंगे। इधर भाजपा नेताओं ने भी पीएम मोदी की सभा को सफल बनाने के लिये अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है,भाजपा के युवा और महिला मोर्चा कार्यकर्ता पीएम मोदी की चुनावी सभा में आमंत्रण के लिये पीले चावल बांट रहे है। चुनावी सभा में पीएम मोदी के अलावा आने वाले अन्य दिग्गज भाजपा नेताओं के स्वागत सत्कार की तैयारियां भी की गई है।


