
जरूरतमंदों को मदद कर रही है पी जोशी वेलफेयर सोसायटी





बीकानेर। पी जोशी वेलफेयर सोसायटी की ओर से जरूरतमंदों के लिये दी जा ही भोजन व्यवस्था का जायजा उर्जा मंत्री डॉ बी डी कल्ला ने बुधवार को निरीक्षण किया। इस दौरान डॉ कल्ला ने उनके इस सेवा कार्य की सराहना करते हुए स्वयं बूंदी के पैकेट की पैकिंग की। उन्होंने कहा कि बीकानेर की स्वयंसेवी संस्था नर सेवा नारायण सेवा की मूल भावना के साथ जो कार्य कर रही है। वास्तव में उससे जरूरतमंदों को राहत पहुंच रही है। सोसायटी के अध्यक्ष तेजकरण हर्ष ने डॉ कल्ला को बताया कि 26 मार्च से चलाएं जा रहे सेवाकार्य में प्रतिदिन सुबह व शाम तीन-तीन हजार भोजन के पैकेट वितरित किये गये। इसके अलावा 161 रसद सामग्री के पैकेट भी बांटे गये। पहले ये शिविर पुलिस लाईन चौराहे से संचालित किया जा रहा था। किन्तु कफ्र्यू प्रभावित इलाक ा होने के कारण बुधवार से यह सेवा शिविर सूरदासाणी बगेची में शुरू किया गया। हर्ष ने बताया कि हनुमान जंयती के उपलक्ष में लापसी व बूंदी के पैकेटों का वितरण किया गया। इस मौके पर शहर कांग्रेस शहर अध्यक्ष यशपाल गहलोत,जलदाय विभाग के एसई दीपक बंसल,नवल पुरोहित,भरत पुरोहित,इशान,उस्मान गनी,शिवशंकर हर्ष,विजय आचार्य,मनोज किराडू,पार्षद दुर्गादास छंगाणी सहित अनेक जने मौजूद रहे।


