Gold Silver

देशभर में कोरोना से निपटने की तैयारियों पर मॉकड्रिल बंद मिला ऑक्सीजन

नई दिल्ल । कोरोना से निपटने के लिए तैयारियों को लेकर मंगलवार को देशभर के कोविड हेल्थ सेंटर्स में मॉक ड्रिल की गई। इस दौरान कई जगह कोरोना से निपटने के लिए तैयारियां अधूरी मिलीं तो कईजगह तैयारियां ही नहीं की गईं। राजस्थान के अजमेर स्थित जवाहरलाल नेहरु चिकित्सालय में ऑक्सीजन प्लांट बंद मिला, जिसे जल्द शुरू करने के निर्देश दिए गए। वहीं दूसरी तरफ, भोपाल के जिलाअस्पताल में मॉकड्रिल के दौरान ऑक्सीजन प्लांट में डेढ़ महीने से बिजली बंद होने की बात सामने आई है।
मनसुख मांडविया ने मॉक ड्रिल के दौरान कहा कि क्करू मोदी ने हमने कोरोना से सावधान रहने के लिए कहा है। कोरोना से निपटने के लिए सरकार उचित कदम उठा रही है। देशभर में कोविड अस्पतालों मेंमॉक ड्रिल की जा रही है, ताकि हम व्यवस्थाओं को दुरुस्त कर सकें।
नेजल वैक्सीन कोविन ऐप के जरिए उपलब्ध कराई जा रही है। सरकार की ओर से इसके दाम निजी अस्पतालों में 800 रुपए तय किए गए हैं। वहीं, सरकारी अस्पतालों यह 325 रुपए में मिलेगी।भारत में आए 15 विदेशी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। सभी के सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेज दिए गए हैं।
डिस्ट्रिक्ट डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ने 31 दिसंबर से 15 जनवरी तक दिल्ली एयरपोर्ट पर स्कूली शिक्षकों को कोविड ड्यूटी पर तैनात करने के अपने आदेश को वापस ले लिया है। मैनेजमेंट का कहना हैकि जरूरत पडऩे पर हवाई अड्डे पर सिविल डिफेंस स्टाफ की तैनाती की जाएगी।

Join Whatsapp 26