Gold Silver

मालिक ने अपने ही कुत्ते की ले ली जान, केस दर्ज

जयपुर में मालिक ने अपने कुत्ते पीट-पीटकर मार दिया। कुत्ते को पहले उसने झाड़ी काटने वाली कैंची से मारा और फिर से मरने के लिए सड़क पर फेंक दिया। इसके बाद उसने तड़प-तड़पकर दम तोड़ दिया। मामला मुरलीपुरा थाना इलाके में आजाद पथ सिंध नगर का है। पुलिस ने मालिक पर केस दर्ज किया है।

दरअसल, कुत्ते के सड़क पर पड़े होने की जानकारी मिलने पर एक्टिविस्ट मरीयम अबु हैदरी ने कुत्ते के मालिक कैलाश मीणा से बात की, लेकिन उसने उसका उपचार नहीं कराया। इसके बाद कुत्ते (एली) की मौत हो गई। हैदरी ने बताया कि डॉग के मालिक से बात की, लेकिन उसकी ओर से किसी भी प्रकार का कोई सपोर्ट नहीं मिला। वह खुद मौके पर पहुंची। उन्होंने डॉग मालिक कैलाश मीणा पर इलाज के लिए दबाव बनाया। फिर शाम को पता चला कि कैलाश मीणा ने अपने डॉग का उपचार नहीं कराया। वह पुलिस फोर्स के साथ उनके घर गईं। डॉग का सरकारी अस्पताल में उपचार कराया, लेकिन इलाज के दौरान डॉग की मौत हो गई।

कैलाश मीणा पर आरोप हैं कि उन्होंने की झाड़ी काटने वाली बड़ी कैंची से एली पर हमला किया। इससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कैलाश ने आखिर अपने ही कुत्ते की जान क्यों ले ली?

Join Whatsapp 26