
बीकानेर: यहां पलटा अनियंत्रित ट्रक, लगा लंबा जाम






बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ में देर रात करीब सवा ग्यारह बजे घुमचक्कर से झंवर बस स्टैंड की ओर एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक में गोबर की थेपड़िया भरी थी और ट्रक कालू से फतेहपुर जा रहा था। ट्रक पलटने से सारी थेपड़ियां हाइवे पर फैल गई और रास्ता रूकने से ट्रैफिक हो गया। आपणो गांव सेवा समिति के सेवादार मौके पर पहुंचे। गनिमत रही कि ट्रक चालक आड़सर निवासी मामूली चौटिल हुआ था। हाइवे टोल कर्मी मौके पर पहुंचे व क्रेन और जेसीबी से रास्ता साफ कर यातायात सुचारू करवाया। पुलिस भी मौके पर पहुंची।


