हाइवे पर मौत बनकर दौड़ रहे ओवरलोड वाहन,  - Khulasa Online हाइवे पर मौत बनकर दौड़ रहे ओवरलोड वाहन,  - Khulasa Online

हाइवे पर मौत बनकर दौड़ रहे ओवरलोड वाहन, 

 

महाजन। राष्ट्रीय राजमार्ग 62 पर महाजन पुलिस ने कार्यवाही करते हुए  तीन बजरी से भरे ओवरलोड ट्रेलरों को जब्त किया है। पुलिस ने मामले की जानकारी खनन विभाग को दी है । महाजन पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सीआई अनिल कुमार झाझड़िया ने हाइवे पर गश्त के दौरान बीकानेर की तरफ से आ रहे ओवरलोड ट्रेलरों को रुकवाया। ट्रेलरों में करीब सौ टन बजरी भरी हुई थी। पुलिस पूछताछ में ट्रेलर चालक ने ओवरलोड बजरी के बारे में कोई सन्तोषप्रद जबाब नही दिया। जिससे सीआई अनिल झाझड़िया ने कार्यवाही करते हुए तीनो ट्रेलरों को जब्त कर लिया। वहीं पुलिस ने खनन विभाग के अधिकारियों को जानकारी दी है।परिवहन विभाग कार्यवाही करने में नाकामजानकारी के अनुसार सड़कों पर सुबह से देर रात तक ओवरलोड वाहन सड़कों पर दौड़ते नजर आते हैं। मोटी कमाई के फेर में वहन मालिकों को यातायात नियमों का ध्यान ही नहीं रहता। दूसरी ओर यातायात विभाग द्वारा भी ऐसे माल वाहक वाहनों पर कार्रवाई नहीं की जाती। ऐसे में वाहन मालिक व चालकों के हौसले बुलंद हैं। मालवाहक वाहन चालक बेखौफ सड़कों पर यातायात पुलिस के नाक के नीचे ओवरलोड वाहन पार कर रहे हैं। यातायात पुलिस द्वारा छोटे वाहनों पर तो लगातार कार्रवाई की जाती है लेकिन भारी वाहनों की जांच तक नहीं की जा रही। जिससे इन वाहनों के चालकों को यातायात नियमों से सरोकार नहीं रहता और वे जब चाहे तब मनमाने ढंग से सामान लोड कर गंतव्य की ओर रवाना हो जाते हैं।

ओवरलोड वाहन से राजमार्ग की हालत खस्ता,

राजमार्ग 62 पर सुबह से ओवरलोड वाहन की कतारें रहती है। एक साथ आठ,दस ओवरलोड ट्रेलर गुजरते है। ओवरलोड वाहनो से राजमार्ग की हालात खस्ता हो गई है। इन वाहनों से जगह जगह सड़क खराब हो गई है। वहीं हादसों की आशंका भी बनी रहती है ।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26