Gold Silver

नमक के थैले भरा ओवरलोड ट्रेलर पलटा, भीषण हादसा, दो हिस्सों में बंटा ट्रेलर

नमक के थैले भरा ओवरलोड ट्रेलर पलटा, भीषण हादसा, दो हिस्सों में बंटा ट्रेलर

बीकानेर: बीकानेर जिले के खाजूवाला थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक गंभीर सड़क हादसा हुआ। खाजूवाला इलाके में नमक के थैले से भरा ओवरलोड ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे यह दुर्घटना हुई। यह हादसा खाजूवाला-दंतौर सड़क मार्ग पर चक 18 केजेडी फांटा के पास हुआ। हादसे में ट्रक के ड्राइवर और खलासी दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की पहचान फलौदी के कानासर निवासी 30 वर्षीय मांगीलाल बिश्नोई और जोधपुर निवासी 28 वर्षीय मोहनराम बिश्नोई के रूप में हुई है। पुलिस थाना खाजूवाला के ASI श्रवण मौके पर पहुंचे और दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर रेफर किया।

 

Join Whatsapp 26