[t4b-ticker]

बीकानेर: ओवरलोड पराली से भरे ट्रेलर में लगी आग, टला बड़ा हादसा, देखे वीडियो

बीकानेर। ओवरलोड पराली से भरे ट्रेलर में लगी आग, टला बड़ा हादसा, देखे वीडियो

खुलासा न्यूज़। नापासर मुख्य बाजार में शुक्रवार रात बड़ा हादसा होते-होते टल गया। गीता देवी बागड़ी बालिका विद्यालय के पास से गुजर रहे चावलों की पराली से भरे ओवरलोड ट्रेलर में अचानक आग लग गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रेलर की ऊंचाई अधिक होने के कारण वह बिजली के तारों से टच हो गया, जिससे पराली ने तुरंत आग पकड़ ली।

सूचना मिलते ही नापासर थानाधिकारी सुषमा कुमारी शेखावत पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचीं और तुरंत दमकल को बुलाया। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से आग पर काफी मशक्कत के बाद काबू पाया गया।

ग्रामीणों ने बताया कि मुख्य बाजार से ओवरलोड ट्रेलरों का गुजरना अत्यंत जोखिमपूर्ण है। जिस स्थान पर ट्रक में आग लगी, उसके ठीक पास क्षेत्र का सबसे बड़ा बालिका विद्यालय स्थित है। अगर आग फैल जाती तो बड़ा नुकसान हो सकता था।

थानाधिकारी सुषमा शेखावत ने बताया कि शुरुआत में बीकानेर से एक फायर ब्रिगेड को बुलाया गया था, लेकिन आग बढ़ते देख एक और गाड़ी मंगवाई गई। आग बुझाने में एएसआई कविंद्र कुमार सहित टीम ने सक्रिय भूमिका निभाई। सौभाग्य से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई और बड़ा हादसा टल गया।

ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि मुख्य बाजार में ओवरलोड ट्रेलरों के आवागमन पर रोक लगाई जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों।

Join Whatsapp