
शहर में बे-रोक-टोक दौड़ रहे ओवरलोड व बिना नंबरी वाहन, आखिर कौन करेगा कार्रवाई?





खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर शहर में अब भी बड़ी संख्या में ऐसे वाहन सड़कों पर दौड़ते मिल जाएंगे, जो यातायात नियमों की धज्जियां उड़ा रहे है। खास बात यह है कि ये वाहन नाकों पर तैनात पुलिसकर्मियों के सामने से निकलते है, परंतु उन पर कार्रवाई नहीं की जा रही। ओवरलोड व बिना नंबरी वाहनों से परेशान शहर के कुछ जागरूक लोगों ने ऐसे वाहनों के वीडियो बनाकर अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर कर पुलिस प्रशासन की सख्ताई की पौल खोल रहे है। साथ ही सवाल भी खड़े कर रहे है कि आखिर ऐसे वाहनों पर कार्रवाई कौन करेगा?
दरअसल, दिन हो या चाहे रात, हर वक्त सड़कों पर ऐसे वाहन दौड़ते हुए नजर आ जाएंगे, जिसमें किसी के नंबर नहीं तो किसी के नंबरों पर चिट लगाई हुई है यानि नंबर छुपा रखे है। ब्लैक शीशे वाहनों की संख्या भी कोई कम नहीं है। नो एंट्री वाले रास्तों पर ओवरलोड व भारी वाहन धड़ल्ल से निकल रहे है, जिसके कारण मंगलवार सुबह धरणीधर रोड़ पर हादसा भी हो गया। स्थानीय बिजली कंपनी व स्थानीय लोगों का कहना है कि किसी भारी वाहन ने बिजली पोल पर लगी वायर को घसीटते हुए तीन बिजली पोल तोड़ दिए। जिससे एक स्कूटी सवार घायल हो गया। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। पुलिस प्रशासन को इस गंभीर विषय पर संज्ञान लेकन सख्ताई के साथ कार्रवाई शुरू करनी चाहिए। ताकि हादसों से बचा जा सके। हालांकि पुलिस प्रशासन एक अभियान चलाकर ऐसे वाहनों पर कार्रवाई करती है, लेकिन पुलिस प्रशासन का यह अभियान निरंतर नहीं होने के कारण स्थिति वैसी ही बन जाती है, ऐसे में पुलिस के अभियान को निरंतर जारी रखने की भी सख्त जरूरत है।

