
बीकानेर में सवा लाख से ज्यादा वोटर के कटे नाम, बीकानेर पूर्व में सबसे ज्यादा कम हुए वोट




बीकानेर में सवा लाख से ज्यादा वोटर के कटे नाम, बीकानेर पूर्व में सबसे ज्यादा कम हुए वोट, जानें कहां कितने कटे वोट
बीकानेर। राजस्थान में वोटर लिस्ट के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) कार्यक्रम के तहत ड्राफ्ट वोटर लिस्ट मंगलवार को जारी हो गई। वोटर लिस्ट की नए सिरे से छानबीन करने के बाद बीकानेर जिले की सात विधानसभा सीटों में एक लाख 28 हजार 949 वोट कम हो गए हैं। सबसे ज्यादा वोट कटौती बीकानेर पूर्व में हुई है, जहां 32 हजार 916 वोट कम हो गए हैं। वहीं दूसरे नंबर पर बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र है, जहां 21 हजार 406 वोट कम हो गए हैं।
जिला प्रशासन की ओर से तैयार किए गए आंकड़ों के मुताबिक बीकानेर की सातों विधानसभा सीटों में पहले 18 लाख 54 हजार आठ वोट थे, जो अब घटकर 17 लाख 25 हजार 59 रह गए हैं। यहां कम हुए वोट में सबसे बड़ा हिस्सा स्थायी रूप से अन्यत्र शिफ्ट हो चुके मतदाताओं का है। सातों विधानसभा सीटों में 72 हजार 795 वोटर स्थायी रूप से अन्य जगह शिफ्ट हो गए। ऐसे में उनका नाम अब वोटर लिस्ट में नहीं है। इसी तरह 9 हजार 494 वोटर ऐसे हैं, जिनका नाम पहले से जुड़ा हुआ था। इन दोनों ही स्थिति में उन वोटर का नाम हट गया, जिन्होंने अपना नाम दो जगह लिखा रखा है। जैसे कि नोखा में रहने वाला कोई व्यक्ति अगर बीकानेर शहर में रहने लगा है तो उसका नाम एक जगह से अब हट गया है। वोटर लिस्ट में 27 हजार 976 वोट ऐसे थे, जिनका निधन हो चुका है। इन सभी का नाम एसआईआर में अभी कट गया है। इसमें भी सर्वाधिक नाम बीकानेर पूर्व में पांच हजार 630 है। वहीं बीकानेर पश्चिमी में पांच हजार 287 वोटर का नाम निधन के कारण कट गया। वहीं खाजूवाला में 3 हजार 674, कोलायत में 2 हजार 681, लूणकरनसर में 3 हजार 993, श्रीडूंगरगढ़ में 3 हजार 313, नोखा में 3 हजार 398 वोटर की मौत हो चुकी हे।




