
बीकानेर में कोरोना खा रहा मात,आज आएं महज सात






खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले में कोरोना में खातमे की ओर है। जिसके कारण दिनों दिन संक्रमितों की संख्या भी कम हो रही है। सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा ने बताया कि आज महज 987 में से सात पॉजिटिव सामने आएं है। इनमें सादुल कॉलोनी,बंदेला श्रीडूंगरगढ़,देसासर,महावीर बस्ती देशनोक,मोमासर,धोरो का बास नौरंगदेसर,पलाना के मरीज शामिल है।


