[t4b-ticker]

पानी को लेकर हाहाकार,टँकी पर चढ़े लोग

बीकानेर। जिले के खाजूवाला विधानसभा के छतरगढ़ में आज पानी की किल्लत से परेशान ग्रामीणों ने पानी की टंकी पर चढ़ गए। पुलिस व प्रशासन ने मौके पर पहुँच ग्रामीणों को पानी के आपूर्ति के आश्वासन के बाद ग्रामीण नीचे उतरे। जानकारी के अनुसार. छतरगढ कस्बे के वार्ड 9 में पिछले 15 दिन से चल रही पानी की समस्या से परेशान ग्रामीणों ने आज पानी की टंकी पर चढ़ कर अपना रोष व्यक्त किया।

https://youtu.be/bgK_fIhPkAg

सूचना मिलने पर पुलिस व प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुच ग्रामीणों से वार्ता कर समझाइश कर आश्वासन दिया कि उनकी समस्या का जल्द ही निस्तारण किया जाएगा। प्रशासन की समझाइश के बाद ग्रामीण नीचे उतरे। गौरतलब है कि छतरगढ़ कस्बे में पिछले 15 दिन से अधिकारियों को पानी की किल्लत से अवगत करवाने के बाद भी उनकी समस्या का समाधान नही किया जा रहा है। तेज गर्मी में पानी नही मिलने से ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में आज सभी ने मिलकर पानी की टंकी पर चढ़ने के निर्णय लिया गया था।जलदाय विभाग के अधिकारियों को बीकानेर से छतरगढ़ बुलाया है आने के बाद ग्रामीणों व स्थानीय प्रशासन के साथ बैठकर वार्ता होगी एक बार स्थानीय प्रशासन ने ग्रामीणों से समझाइश कर सभी को नीचे उतार लिया गया है

Join Whatsapp