[t4b-ticker]

कोरोना को लेकर हाहाकार : मोदी ने की अपील, ‘जनता कर्फ्यू’ से न घबराएं और न ही शहर छोड़कर जाएं

नई दिल्ली। महामारी बन चुके कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव के कारण पूरी दुनिया में हाहाकार मचा है। इस बीच भारत में भी तेजी के साथ कोरोना वायरस पैर पसारता जा रहा है। भारत में अब तक 326 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं, तो वहीं 4 लोगों की मौत हो चुकी है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को जनता कफ्र्यू का आह्वान किया है। जनता कफ्र्यू को लेकर लोगों में डर और भय का माहौल देखने को मिल रहा है। लोग शहर छोड़कर गांव की ओर रूख करने लगे हैं। इसको लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों से अपील की है मेरी सबसे प्रार्थना है कि आप जिस शहर में हैं, कृपया कुछ दिन वहीं रहिए। इससे हम सब इस बीमारी को फैलने से रोक सकते हैं। रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों पर भीड़ लगाकर हम अपनी सेहत के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। कृपया अपनी और अपने परिवार की चिंता करिए, आवश्यक न हो तो अपने घर से बाहर न निकलिए। पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लोगों से अपील की है और कहा मेरी सबसे प्रार्थना है कि आप जिस शहर में हैं, कृपया कुछ दिन वहीं रहिए। इससे हम सब इस बीमारी को फैलने से रोक सकते हैं। रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों पर भीड़ लगाकर हम अपनी सेहत के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। कृपया अपनी और अपने परिवार की चिंता करिए, आवश्यक न हो तो अपने घर से बाहर न निकलिए।

Join Whatsapp