Gold Silver

दिल्ली में हाहाकार, एक दिन में कोरोना से सबसे ज्यादा 357 मौतें, 24103 नए केस 

कोरोना का कहर जारी है और अब रोजाना 3 लाख के अधिक संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 3,46,786 नए मामले सामने आए जबकि 2,624 मरीजों की मौत हो गई. हालांकि इस दौरान 2,19,838 मरीज ठीक भी हुए. कल शुक्रवार को भी देश में 3.32 लाख से ज्यादा नए कोरोना केस आए थे. बढ़ते  मामलों के बीच कई अस्पतालों में बेड्स, ऑक्सीजन जैसी जरूरी चीजों की भारी किल्लत है.

दिल्ली में 24 घंटे में रिकॉर्ड 357 मौतें हुईं
राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेजी से बढ़ती जा रही है. यहां शनिवार को बीते 24 घंटे में  कोरोना के 24,103 नए मामले सामने आए. चिंता की बात ये रही बीते 24 घंटे में दिल्ली में रिकॉर्ड 357 मौतें हुईं. ये अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. इतना ही  दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट भी बढ़कर 332.27% हो गया. फिलहाल राजधानी में 93,080 मरीजों का इलाज चल रहा है.

Join Whatsapp 26