Gold Silver

बीकानेर संभाग:अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई, ड्राइवर की लापरवाही से कार सवार एक की मौत

सरदारशहर। तहसील के भानीपुरा थाना अंतर्गत गांव हरदेसर के पास सड़क पर दौड़ रही एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। जिससे कार में सवार एक की मौके पर ही मौत हो गई व 2 जने घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची भानीपुरा पुलिस ने दोनों घायलों को राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया व मृतक के शव को कब्जे में लेकर राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। भानीपुरा थाने के हेड कांस्टेबल दौलत राम ने बताया कि फतेहपुर तहसील के गांव मरडाटू बड़ी के रिंकू पुत्र सुनील कुमार जाट (25) की मौके पर मौत हो गई। वहीं उसके साथ दो जने कार में सवार घायल हो गए। मृतक के शव का परिजनों की मौजूदगी में पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। परिजनों ने कार ड्राइवर की लापरवाही को लेकर पुलिस को रिपोर्ट दी है। पुलिस रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू करेगी।

Join Whatsapp 26