दूध के 20 सैंपल मेंं से 15 सैंपल हुए फैल, लोगों ने कहा- पूरे साल चलना चाहिए यह अभियान

दूध के 20 सैंपल मेंं से 15 सैंपल हुए फैल, लोगों ने कहा- पूरे साल चलना चाहिए यह अभियान

बीकानेर। उत्तरी राजस्थान सहकारी दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड, बीकानेर (उरमूल डेयरी) द्वारा दूध का दूध-पानी का पानी-शुद्ध के लिए युद्ध अभियान की शुरुआत जयनारायण व्यास कॉलोनी के सिमरन सरस बूथ पर शिविर लगाकर की गई। अभियान प्रभारी शुभम गुलाटी ने बताया कि जयनारायण व्यास कॉलोनी के सेक्टर नम्बर-05,06,07,08 व आस पास के क्षेत्र में घर घर उरमूल डेयरी द्वारा प्रकाशित पैम्पलेट बांटे गए तथा दूध के सैम्पल चैक करवाने के लिए आग्रह किया गया। आज के शिविर में 20 सैम्पल टेस्ट किए गए, जिनमें से 15 सैम्पल फैल हुए और 05 सैम्पल पास हुए। गुलाटी ने बताया कि 15-20 लोग गर्म किया हुआ दूध लेकर टेस्टिंग के लिए आए, जिन्हें टेस्टिंग नहीं हो पाने के कारण वापिस लौटा दिया गया। इस कार्य में स्थानीय रिटायर्ड एनएलसी जीएम अम्बाराम इणखिया,पूर्व वित्त सलाहकार सुखराम चौधरी,डॉ मोहता, रिटायर्ड इंजीनियर राकेश माथुर आदि ने भी सहयोग किया।


स्थानीय वाशिंदों ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह के अभियान पूरे वर्ष सतत चलने चाहिये। क्योंकि बाजार में नकली और मिलावटी दूध अत्यधिक मात्रा में बिक रहा है। सिमरन डेयरी बूथ के सरबजीत सिंह ने भी अभियान में सहयोग किया। उरमूल डेयरी के मार्केटिंग हैड मोहनसिंह खीचड़ ने बताया कि आज के अभियान में लैब टेस्टिंग स्टाफ में प्रभारी राकेश कुमार, ऋतिका व्यास, विकास कुमार, मोहनसिंह, रूट इंचार्ज हनुमान सियाग, मनीष रँगा, आदित्य ओझा, उमेश पुरोहित आदि साथ रहे।इस अभियान के तहत आगामी दूध जांच शिविर श्री देव सरस बूथ,जयनारायण व्यास कॉलोनी पर दिनांक 13जनवरी को प्रात:8 से 11 बजे तक लगेगा।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |