Gold Silver

सबका साथ, सबका विकास ही हमारा मूल मंत्र है-सियाग

खुलासा न्यूज,लूणकरणसर। -समीप व्रती नाथवाना गांव में जनप्रतिनिधि सम्मान समोहर आयोजित किया गया। समोहर में मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व रावतसर प्रधान प्रतिनिधि धर्मपाल सियाग ने कहा की सबका साथ सबका विकास व सबका विश्वास हमारा मूल मंत्र है,हमें 5 वर्ष बाद जब खुशी होंगी की लोग हमारे कार्यों का मूल्यांकन अच्छे के रुप में करेंगे।
लूणकरणसर प्रधान कानाराम गोदारा कहा है की भाजपा पर आप द्वारा किये गये विश्वास को हम जीत कर दिखायेंगे, हमारा धेय कुर्सी पर बैठे रहना नहीं है, ग्रामीण विकास के माध्यम से हम जनता की सेवा करते रहेंगे। पंचायत समिति में किसी भी जनप्रतिनिधि के साथ भेदभाव नहीं होगा, विकास के माध्यम से विश्वास भी हासिल करगे, दलगत विचार से उपर उठ कर विकास में कोई कमी नहीं आने देंगे।
समोहर में संचालन भाजपा ओबीसी मोर्चा जिला महामंत्री मदन दास स्वामी ने किया। पंचायत समिति सदस्य रामनिवास मेघवाल, जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि राजुदास स्वामी, पूर्व मंडल अध्यक्ष राजपाल सिंह शेखावत, पल्लू मंडल अध्यक्ष विनोद जाखड़,राजपुरा सरपंच मोहन लाल सारण, पूर्व पंचायत समिति सदस्य महावीर गाट, नरेंद्र गोदारा, मदनदास मूंड, मंगतूदास कड़वासरा, मनीराम दुगेसर ने विचार वक्त किय।नरेंद्र गोदारा व मोडूराम गोदारा परिवार की तरफ से जनप्रतिनिधियों को 11000 -11000 हजार की माला पहनाकर स्वागत किया गया।

Join Whatsapp 26