
ओसवाल मैट्रेरस अब नये ठिकाने पर,लोकल फॉर वोकल को दे रहा बढ़ावा





ओसवाल मैट्रेरस अब नये ठिकाने पर,लोकल फॉर वोकल को दे रहा बढ़ावा
बीकानेर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लोकल फॉर वोकल की नीति को फलीभूत करते हुए ओसवाल मैट्रेरस भी अपने ग्राहकों को कंपनी के उत्पाद रियायती कीमतों पर विक्रय कर रहा है। जिससे अब आम आदमी भी अपने सपनों के घर को सवार सकेगा। नगर निगम के पास स्थित पेट्रोल पंप के पास वाली गली में खुल रहे नये प्रतिष्ठान में ग्राहकों को ब्रांडेड कंपनी व स्वयं के निर्मित गद्दे,सोफा सेट,फोम सीट,कूलर,फेबरिक व पर्दे रियायती कीमतों पर दिए जा रहे है। दुकान संचालक महावीर पुगलिया ने बताया कि पिछले 60 वर्षों से पुस्तैनी इस फर्म का यह तीसरा प्रतिष्ठान है। जहां हस्त निर्मित गद्दे व घरेलूू उपयोग के लिये उत्पाद मिलते है। उन्होंने बताया कि जीएसटी के कम होने के बाद इनकी कीमतों में काफी फर्क पड़ा है। उन्होंने बताया कि नये उत्पाद के विक्रय के अलावा सोफा सेट रिपेयरिंग भी की जाती है। इस नये प्रतिष्ठान का भव्य शुभारंभ दीपावली के बाद किया जाएगा। पुगलिया ने बताया कि त्योहारी व शादी के सीजन को देखते हुए ग्राहकों को अच्छे ऑफर भी दिए जा रहे है। उन्होनें बताया कि उनके यहां निर्मित सामान प्रदेश के अनेक शहरों में भी विक्रय के लिये जाता है। उनके प्रतिष्ठान की पहचान विश्वसनीयता और क्वालिटी है। जिसके दम पर ही शहर के अलग अलग क्षेत्रों में इसी नाम से प्रतिष्ठान संचालित हो रहे है।

