Gold Silver

बीकानेर के इस नेता के पोस्टर बने चर्चा का विषय

खुलासा न्यूज़ बीकानेर जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं हर दावेदार अपने-अपने क्षेत्र में दावेदारी जाता रहे हैं लेकिन अगर बात बीकानेर विधानसभा की की जाए तो एक रोचक बात सामने कि अब तक दावेदार अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में अपनी दावेदारी जाता रहे थे लेकिन एक नेता जी की पोस्ट चर्चा का विषय बने हुए हैं इसका कारण है उनका अपनी विधानसभा से प्रचार ना करके नीमकाथाना जिले की एक विधानसभा में अपने पोस्टर व होर्डिग लगाकर गणेश चतुर्थी के अवसर पर बधाई के संदेश देना के संदेश देना वह भी बीकानेर में न देकर किसी अन्य विधानसभा में देना चर्चा का विषय बना हुआ है बात यहां तक भी चल रही है कि कि यह नेता नीम का थाना से अपना टिकट मांग रहे हैं देखते हैं आगे क्या होगा आलाकमान का मन क्या सोचता है लेकिन फिलहाल बीकानेर की राजनीति में चर्चाओं का दौर गरम है

Join Whatsapp 26