ओरिएंटल इंश्योरेंस का अफसर 1 लाख की घूस लेते गिरफ्तार, 35 लाख का क्लेम देने के लिए मांगे थे 4 लाख

ओरिएंटल इंश्योरेंस का अफसर 1 लाख की घूस लेते गिरफ्तार, 35 लाख का क्लेम देने के लिए मांगे थे 4 लाख

जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने सोमवार को जयपुर में ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी के इंवेस्टिगेटर को 1 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने एक हादसे में दुर्घटनाग्रस्त वीडियो कोच बस का करीब 35 लाख रुपए का क्लेम पास करने के एवज में 4 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी। इसकी पहली किस्त में एक लाख रुपए लेते वक्त ही वह रंगे हाथों एसीबी की गिरफ्त में आ गया।एसीबी के एडीजी दिनेश एमएन ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम मुकेश पारीक (48) है। वह विनोबा भावे नगर, वैशाली नगर जयपुर में रहता है। वह सहकार मार्ग स्थित ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी में इंवेस्टिगेटर है। मुकेश के खिलाफ हिम्मत नगर, टोंक रोड के रहने वाले प्रवीण अग्रवाल ने एसीबी में शिकायत दर्ज करवाई थी।
प्रवीण ने शिकायत में बताया था कि बीमा कंपनी के इंवेस्टिगेटर मुकेश पारीक ने उनसे उनकी दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी के क्लेम की सही रिपोर्ट बनाने और 35 लाख की क्लेम राशि पास कराने के एवज में 4 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी। रिश्वत की यह रकम करीब 8 से 10 प्रतिशत कमीशन के रुप में मांगी जा रही थी। तब एसीबी ने शिकायत का सत्यापन करवाया। मामला सही पाए जाने पर एसीबी ने ट्रैप का जाल रचा। इसके तहत, ​​​​​प्रवीण ने बात की तो ​मुकेश पारीक 4 लाख की घूस की पहली किश्त में एक लाख लेने पर राजी हो गया।
जिस घर से एसीबी ने पकड़ा वह आरोपी और शिकायतकर्ता के परिचित का
डीएसपी सचिन शर्मा ने बताया कि सोमवार को प्रवीण अग्रवाल रुपयों की गड्डी लेकर जयपुर में अपने परिचित के मकान पर पहुंचा। जिस घर में रिश्वत की रकम देनी थी। यह आरोपी मुकेश पारीक के परिचित का भी था। ऐसे में वह खुद भी उसी घर पर पहुंचा। यहां प्रवीण ने मुकेश पारीक को एक लाख रुपए दे दिए। तभी इशारा मिलने पर एसीबी ने मुकेश पारीक को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस इंस्पेक्टर प्रिया व्यास के नेतृत्व में एसीबी टीम ने यह कार्रवाई की।
35 लाख का क्लेम पास करवाने के लिए मांगी रिश्वत
डीएसपी शर्मा ने बताया कि करीब दो महीने पहले जयपुर में हाइवे पर अचरोल के पास दिल्ली से जयपुर आ रही एक वीडियो कोच बस हाईटेंशन लाइन से टकरा गई थी। इससे बस में आग लग गई। हादसे में बस में सवार तीन लोगों की मौत हो गई थी। जबकि पांच लोग गंभीर घायल हो गए थे। दुर्घटनाग्रस्त बस के मालिक प्रवीण अग्रवाल है। उन्होंने इंश्योरेंस क्लेम के लिए ओरियंटल इंश्योरेंस में आवेदन किया तब मुकेश पारीक ने अपने परिचित के मार्फत प्रवीण अग्रवाल से संपर्क किया और क्लेम की पूरी रकम दिलवाने की एवज में 8 से 10 प्रतिशत कमीशन के हिसाब से रिश्वत मांगी।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 89000 रेट , 22 कैरट 94000 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 89000 रेट , 22 कैरट 94000 चांदी 117500 |