Gold Silver

नगर सेठ लक्ष्मीनाथ मंदिर में हुआ मिक्सर मास की थाली का आयोजन, पिछले 108 वर्षों से जारी है परंपरा

खुलासा न्यूज, बीकानेर। लक्ष्मीनाथ मंदिर में नगर सेठ के मिक्सर की थाली का भोग लगाया। वही लक्ष्मीनाथ पार्क स्थित बाबा रामदेव जी के भी विशेष श्रृंगार कर महाआरती का किया। आयोजक करता पंडित गोपाल ओझा ने जानकारी देते हुए बताया कि यह मिक्सर मास में आयोजित महाप्रसाद का आयोजन लगातार पिछले निरंतर 108 वर्षों से किया जा रहा है, जो की बीकानेर के विख्यात ज्योतिष आचार्य स्व पंडित जेठामहाराज चौथानी ओझा ने इसको प्रारंभ किया था। उनके पुत्र स्वर्गीय ज्योतिष पंडित रामदेव ओझा (लाल टोपी) के सानिध्य में चल रही है। अब इस परंपरा को नगर सेठ लक्ष्मीनाथ की कृपा से उनके परिवार द्वारा इसको निरंतर जारी किया जा रहा है। मिक्सर मास की थाली का आयोजन लक्ष्मीनाथ मंदिर परिसर में स्थित बाबा रामदेव जी झूला पार्क में बाबा रामदेव जी मंदिर में महा भोग कर भव्य आरती और विशेष श्रृंगार किया गया। आरती के बाद भक्तों में प्रसाद का वितरण किया गया। पंडित नारायण दास ओझा, अनिल ओझा,भैरु छंगाणी, सुशील छंगाणी गोविंद, काना, मनु, पालक बीजेपी नेता महावीर रांका टीम, चंद्रेश हर्ष, दाऊलाल छंगाणी एवं समस्त लाल टोपी ओझा परिवार और समस्त भक्त मंडली।

Join Whatsapp 26