विश्व मजदूर दिवस पर सौर्य ऊर्जा द्वारा मेडिकल केम्प का आयोजन

विश्व मजदूर दिवस पर सौर्य ऊर्जा द्वारा मेडिकल केम्प का आयोजन

टेकरा. बाप. जोधपुर. सौर्य ऊर्जा के सहयोग से वॉकहार्ड फाउंडेशन द्वारा संचालित मोबाइल मेडिकल यूनिट टीम द्वारा मजदूर दिवस के अवसर पर विशेष मेडिकल केम्प के साथ मजदूरों को उनके अधिकारों व उनके स्वास्थ्य जांच के लिए पेम्पलेट, बैनर एलईडी टीवी के माध्यम से शॉर्ट मूवी दिखा कर जागरूक किया । इस मौके पर टेकरा सरपंच माधु कँवरए सरपँच प्रतिनिधि अर्जुन सिंहए ।छड मंजूरिका डीन एरोजगार सहायक ईश्वर सिंह के साथ वॉकहार्ड फाउंडेशन के प्रोजेक्ट मैनेजर भोमराज सुथार, मेडिकल ऑफि सर डॉ गीता, नर्सिंग स्टाफ सुषमा व आशा, मोबिलाइजर अशोक कुमार दैया व नखताराम के साथ ड्राइवर मूलचंद ग्रामीण रामसिंह, ईश्वरसिंह, समु खान भुट्टा, वार्ड पंच अखे मोहमद, पूर्व वार्ड पंच ओमसिंहए मुमताज ई मित्र मौजूद थे । इस गतिविधि में 47 पुरुषए 22 महिलाओं सहित कुल 69 लोगो ने भाग लिया। महिला चिकित्सक द्वारा 62 मरीजो को स्वास्थ्य परामर्श के साथ जांच कर नि:शुल्क दवाई वितरण की गई। इस मेडिकल केम्प में 3 गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की गई । इस मेडिकल केम्प में मेडिकल टीम द्वारा नि:शुल्क बीपी शुगर के साथ हिमोग्लोबिन की जांच भी की गई । टेकरा में पहली बार मोबाइल मेडिकल वेन द्वारा सरपंच मधु कंवर अर्जुन सिंह जी के विशेष आग्रह पर स्वास्थ्य केम्प का आयोजन किया गया। इस अवसर पर टेकरा सरपँच व मौजूद ग्रामीणों ने मेडिकल टीम का साफा पहनाकर व मेडिकल ऑफिसर व नर्सिंग स्टाफ को शॉल से स्वागत किया । टेकरा सरपंच मधु कँवर ने मेडिकल टीम का आभार जताया व पूर्ण सहयोग का विश्वास दिलाया ।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |