Gold Silver

A.S.I   मान सिंह  के सेवानिवृत्ति के अवसर पर सम्मान समारोह का आयोजन

खुलासा न्यूज़ लुणकनसर लोकेश कुमार बोहरा ।  पुलिस थाना जामसर के A.S.I   मान सिंह  के सेवानिवृत्ति के अवसर पर सम्मान समारोह का आयोजन जामसर थाना परिसर में किया गया । उक्त कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि लूणकरणसर के व्रताधीकारी  नारायण राम बाजिया ने मान सिंह  को सेवानिवृत्त होने पर बधाई प्रेषित करते हुए प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया । उक्त कार्यक्रम मे   पवन कुमार सिंह थानाधिकारी जामसर, गौरव   खिड़िया पूर्व थानाधिकारी जामसर, लूणकरणसर S.H. सुमन पडिहार   प्रतिनिधि शेर शाह जामसर, जफर शाह पूर्व डायरेक्टर, शेरा राम चंदेल पूर्व सरपंच जामसर, पीर जल्ले शाह, रसूल शाह, इकबाल शाह, युसूफ खान उपसरपंच दाऊदसर, बबलू वार्डपंच दाऊदसर, रवि सेठ जामसर, सतपाल जैन उपसरपंच जामसर, सभी आस पास के गांवों के सरपंच व सभी गणमान्य ग्रामीण ,समस्त थाना स्टाफ जामसर अधिकारी गण उपस्थित रहे । जिसे मुख्य अतिथि व्रताधिकारी श्रीमान नारायण राम बाजिया एवं गौरव  खिड़िया पूर्व थानाधिकारी जामसर ने अपने अभुनव से सभा को सम्बोधित किया। पुलिस थाना जामसर के समस्त थाना स्टाफ द्वारा मेहमानों के लिए प्रतिभोज का आयोजन किया गया। इसी कार्यक्रम में उपस्थित डायरेक्टर प्रतिनिधि शेर शाह जामसर ने साफा व माला पहनाकर मान सिंह  का आदर सत्कार किया । इसी कार्यक्रम में एडवोकेट जफर शाह ने भी माला व शॉल ओढाकर   सिंह  का मान सम्मान किया ।उक्त कार्यक्रम में दिए गए मान सम्मान का मान सिंह   ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सभी का आभार जताया ।

Join Whatsapp 26