बीकानेर/ पर्यावरण संगोष्ठी का आयोजन - Khulasa Online बीकानेर/ पर्यावरण संगोष्ठी का आयोजन - Khulasa Online

बीकानेर/ पर्यावरण संगोष्ठी का आयोजन

खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर बीकानेर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा।
आज महात्मा गाँधी संस्थागत वन खंड राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कालवास में पर्यावरण संगोष्ठी का आयोजन किया गया।इस अवसर पर पद्मेश कुमार सिहाग जिला समन्वयक पर्यावरण पाठशाला हनुमानगढ़ ने संगोष्ठी मे पारिवारिक वानिकी की अवधारणा के बारे में बताया व भूमि की सेहत सुधारने के लिए देशज पौधों के रोपण की आवश्यकता बताई। कालवास प्रधानाध्यापक खुमाणा राम सारण ने पर्यावरण पाठशाला लूणकरणसर के कार्यों पर प्रकाश डालते हुए अधिकाधिक पेड़ लगाकर पर्यावरण संतुलन की बात की व पारिवारिक वानिकी अवधारणा को अपनाने का आह्वान किया।व्याख्याता सत्यनारायण गोदारा ने भूमि सरंक्षण की आवश्यकता और उपायों के बारे में बताया । लक्ष्मी स्वामी ने औषधीय पौधें के बारे में बताते हुए सबसे आग्रह किया कि इनको हमें पारिवारिक सदस्य के रूप में अपने घर आँगन में जगह देनी चाहिए ताकि हमारे घरों में इनकी उपस्थिति हो व घर घर सहजन अभियान की जानकारी देते हुए बताया कि सहजन एक औषधीय पौधा है।इस अवसर पर सहजन के बीजों का वितरण किया गया। उरमूल सेतु संस्थान के सचिव रामेश्वर लाल गोदारा ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण आज की महत्ती आवश्यकता है। कार्यक्रम में अर्जुन राम गोदारा , रामेश्वर लाल मेघवाल ,राजाराम बिरट, विनोद गंगपरिया व ग्रामीण जन उपस्थित रहे ।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26