Gold Silver

केंद्रीय बजट पर चर्चा का आयोजन

 

बीकानेर केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तुत अमृत काल के सप्तऋषि बजट पर भाजपा बजट टीम द्वारा जय नारायण व्यास कॉलोनी स्थित कंप्यूटर एजुकेशन डॉट कॉम पर चाय पर चर्चा आयोजित की गई। बीकानेर पूर्व के बजट पर संयोजक कुनाल कोचर ने बताया कि समेकित विकास वाले नए भारत के बजट पर प्रबुद्ध वर्ग के साथ चाय पर चर्चा का आयोजन किया गया । बजट टीम के संयोजक डॉ सुरेंद्र सिंह ने चर्चा के दौरान भारत की अर्थव्यवस्था को पांचवी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने के साथ ही राजस्व व्यय को कम करने एवम पूंजीगत निवेश को 33 फीसदी बढ़ाकर दस लाख करोड़ करने जैसे मुद्दों पर बात रखी । कुणाल कोचर ने केंद्रीय बजट में सबको साथ और सबके विकास के वादे को पूरा करने की बात कही । चर्चा के दौरान इसमें सुधीर केवलिया, एडवोकेट मिलाप चौपड़ा , अमित चौपड़ा, डॉ सुधा शर्मा, भारत जम्भ, सुमित जैन , अमित कक्कड़ सहित प्रबुद्ध जनों ने अपने विचार व्यक्त किए साथ बजट से होने वाले लाभ आमजन तक पहुँचने का संकल्प लिया।

Join Whatsapp 26