Gold Silver

बीकानेर / पोषण पखवाडे का आयोजन

खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर /बीकानेर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा। निदेषालय, जयपुर द्वारा पोषण अभियान अन्तर्गत माह मार्च-2022 में दिये गये कलेन्डर के अनुसार पोषण पखवाडे का आयोजन किया गया। जिसमें दिनांक 21 मार्च से 27 मार्च 2022 तक प्रथम सप्ताह में आंगनबाड़ी केन्द्रों पर वर्ष 0-6 वर्ष तक की आयु वर्ग के लाभार्थी बच्चों का वजन एवं लम्बाई/उँचाई मापन कर डेटा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा पोषण ट्रेकर एप पर दर्ज किया गया तथा पखवाडे के द्वितिय सप्ताह दिनांक 28.03.22 को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा पोषण रैली निकाली गयी तथा दिनांक 29.03.22 को प्रत्येक सैक्टर पर नुक्कड़ नाटको का आयोजन किया गया तथा इसी तरह आज दिनांक 30.03.2022 को महिला एवं बाल विकास विभाग, लूनकरनकसर के परियोजना कार्यालय में ब्लॉक स्तर पर पोषण मेले का आयोजन किया गया। जिसमें स्थानीय अनाज से व्यंजन बनवा कर प्रदर्षित किये गये, जिसमें श्रीमती शारदा स्वामी प्रथम, श्रीमती सन्तोष द्वितिय एवं श्रीमती रेखा तृतीय प्रतियोगियों को पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में श्री अशोक कुमार रिणवा, उपखण्ड अधिकारी ने कहा कि पोषण के साथ-साथ चिरंजीवी योजनाा एवं जिला कलेक्टर महोदय द्वारा निर्देशीत पुकार योजना के अन्तर्गत गर्भवती एवं धात्री के स्वास्थ्य के लिए घर-घर पीले चावल देकर दस्तक दे एवं जाजम बैठक आयोजित करें तथा सभी श्रेणी का कार्य वार्ड वाईज एक साथ करें। श्रीमान् वैभव कुमार तवंर खण्ड मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी लूनकरनसर ने गर्भवती एवं धात्री के स्वास्थ्य एवं कुपोषण से संबंधित विस्तार से जानकारी दी तथा श्री मुखराम सहारण, उरमूल सेतु संस्थान ने कहां कि आंगनबाडी कार्यकताओं को पहले स्वयं सिखना होगा तभी लोग इनकी बात समझेगें और सुनेगेें। बाल विकास परियोजना अधिकारी, श्रीमती निर्मला दुबे ने पोषण से संबंधित, चिरजीवी योजना, पुकार, पोषण वाटिका के साथ ही जल सरंक्षण के महत्व, किशोरीयों, गर्भवती महिलाओं एवं धात्री माताओं में एनिमिया की रोकथाम हेतु आयुष आधारित भोजन की आदतों और आहार विविधता के बारे में बताकार पोषण मेले का समापन किया प्रताप महिला पर्यवेक्षक गीता देवी ने कार्यकर्ताओं को कार्य के प्रति सजग रहने को कहा आंगनबाड़ी की कार्यकर्ता आशा सहायिकाए सर्वे में कोई लापरवाही ना बरतें एक दूसरे का सहयोग करें तथा जिसमें समस्त महिला पर्यवेक्षक एवं कार्यालय स्टाफ उपस्थित रहे एवं मंच का संचालन श्री विजय सिंह राठौड़, सहायक प्रषासनिक अधिकारी द्वारा किया गया।

Join Whatsapp 26