बैचलर पार्टी का शानदार आयोजन

बैचलर पार्टी का शानदार आयोजन

बीकानेर। बैचलर पार्टी का नाम सुनते ही सभी उत्साहित हो जाते हैं. दोस्तों के साथ बिना किसी टेंशन के मस्ती करना आखिर किसे नहीं पसंद होता है. बैचलर पार्टी की तैयारियां कुछ दिन पहले से ही शुरू हो जाती हैं। वैसे तो बैचलर पार्टी कोई भी कर सकता है लेकिन शादी से पहले एक स्पेशल बैचलर पार्टी होती है, जिसमें दुल्हन अपने खास दोस्तों के साथ मिलकर मजे करती है।शादी का फंक्शन दुल्हन के साथ ही उनकी सहेलियों के लिए भी काफी खास होता है, जिसमें उनकी भी सबसे खूबसूरत नजर आने की पूरी तैयारी होती है। इसमें कुछ क्रिएटिव और क्रेजी ड्रेस आइडियाज के साथ रेडी होने की शर्त तक शामिल होता है। इसमें अलग-अलग पोज करते हुए फोटोज क्लिक कराएं, ऐसा ही कुछ रविवार को विवेक बाल मंदिर मोहता सराय शाला में अध्यापिकाओं ने अपनी साथी अध्यापिका सरस्वती भादाणी को बैचलर पार्टी देकर उसको उत्साहित कर दिया। इस पार्टी को लेकर सभी अध्यापिकाओं ने मिलकर अपनी दोस्त को एक अलग तरीक से पार्टी दी जिसमें अनेक उपहार देकर उसको यादगार बनाया। तथा इस दौरान एक बेस्ट फ्रेड आवर्ड देकर सम्मान दिया। कहते है एक दोस्त कभी दिल से दूर नहीं होता है एक सच्चा दोस्त हमेशा उसके आंखों के सामने रहता है जो उसके हर खुशी व गम में शामिल रहता है वो कभी उसको भूल नहीं सकता है। इस पार्टी में अध्यापिका सुश्री नंदा  भादाणी, ज्योति जैन, पूनम जैन, प्रिया ओझा, सोनू भादाणी, डिम्पल जैन ने मिलकर पिछले पांच दिन की तैयारी के बाद आज भव्य पार्टी देकर अपने दोस्त को घर तक छोडक़र आए। एक समय ऐसा भी आया जब सब की आंखे नम हो गई क्योकि सरस्वती अब अपने नये जीवन साथी के साथ अपनी जिंदगी के पल बिताने जाने वाली है। पार्टी के दौरान सभी ने डे्रस से लेकर खाने पीने तक के आइटमों को बड़े ही खूबसूरत तरीक से पेश किये। सभी एक ही डे्रस में रही मानो ऐसा लग रहा था कि आज अपने दोस्त के बीच जी भरकर रहना चाहती है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |