Gold Silver

बीकानेर / बिश्नोई की शहादत के सम्मान में एक कार्यक्रम का आयोजन, विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने शहीद के घर पर जाकर तिरंगा फहराया

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । पांचू ब्लॉक के जेगला गांव में आज 15 मई को शहीद हुए जेगला के वीर सपूत सांवरमल बिश्नोई की शहादत के सम्मान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया ।
जिसमे नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई द्वारा शहीद के घर पर तिरंगा फहराया
उसके बाद शहीद के बड़े भाई मनीराम खीचड़ व छोटे भाई बस्तीराम खीचड़ को साफा व सोल पहना कर सम्मान किया ।

इससे पहले विधायक बिहारीलाल बिश्नोई के नेतृत्व में पूरे गांव में तिरंगा बाइक रैली निकाली गई जिसमे युवाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया
रैली में डीजे पर देशभक्ति गानों व शहीद सांवरमल बिश्नोई अमर रहे, अमर रहे जैसे नारो ने शहीद की अंतिम यात्रा की याद ताजा कर दी ।

विधायक बिहारीलाल बिश्नोई बताया कि शहीद हमेशा हमारी सर आंखों पर रहेंगे ये वो हस्तियां है जिनकी यादें हम कभी मिटने नही देंगे । गांव में शहीद की प्रतिमा के लिए विधायक कोटे से चार लाख रुपये सेक्शन हो चुके है और जल्द ही शहीद की प्रतिमा बनाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी ।

इस अवसर पर ब्रजलाल खीचड़, रतिराम सीगड़, रामजस गोदारा, गोपीराम पुनिया(सरपंच प्रतिनिधि), हेतराम गोदारा, पाबु देहडू, गोरधन गोदारा, धुंकलराम, मांगीलाल गोदारा, कैलाश गोदारा, भगवानाराम नाई, गोपाल देहरु, गोपाल जाणी, रामनिवास देहडू, राकेश जाणी, मस्तनाराम पुनिया, राजेन्द्र पुनिया,सुनील,श्रवण भादू, बाबूलाल खीचड़, जॉर्डन बिश्नोई, संदीप पुनिया, मनोज पुनिया, सुरेश देहडू व अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे ।

Join Whatsapp 26